परसवाडा़ -पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह द्वारा थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर शख्त कार्यवाही हेतु समस्त निर्देशित किया हैं। प्राप्त निर्देशों पर परसवाड़ा पुलिस ने दर्जन भर जुआ खेलते जुआडिय़ों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल कि हैं।
जानकारी अनुसार परसवाड़ा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बडग़ांव में रामभरोस के मकान के किनारे खुले स्थान पर कुछ जुआड़ी ताश के पत्तों पर रूपयों का हार जीत का दाब लगाकर जुआं खेल रहे हैं, सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीश कुमार साहु एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परसवाड़ा उनि दीपक त्रिपाठी के नेत्रत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विधिवत घेराबंदी कर 12 आरोपियों में राहुल जैसवाल, रवि बोरीकर, राजकुमार इनवाती, मनोज पन्द्रे, शेख सलमान, दिनेश तिल्लासी, आशीष भारद्वाज, तुषार जैसवाल, इफराज कुरैशी, दिनेश ठाकरे, रमेश कुमार उइके और भीम यादव को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से नगदी 22300 रुपये, तास के 52 पत्ते, 10 नग मोबाईल तथा 05 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट, 112(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से पूछताछ उपरांत 19 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।