नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा नेता गौतम ने किया बैठक
विधानसभा क्षेत्र की जनता सहमति से हम लड़ेंगे चुनाव – गौतम
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता लगातार क्षेत्र की जनता से रूबरू हो रहे।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के हर प्रखंड के लोगो के बीच जा कर सहमति ले रहे।वे विधानसभा क्षेत्र के 40 गाँव मे जाकर सामाजिक,राजनीतिक,गैर राजनीतिक ,बुद्धिजीवी लोगो से राय लिए।अंततः मंगुरा मैदान में एक बैठक बुलाये।जिसकी अध्यक्षता मंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा जबकि संचालन रंजीत कुमार किया।कार्यक्रम के संबोधन में रामशरण शर्मा ने कहा कि गौतम पिछले कई वर्षों से बरकट्ठा,चलकुशा,जयनगर,में संघर्ष किये है।क्षेत्र में आंदोलन व समाजसेवा के बदौलत उनकी अपनी एक अलग अपनी पहचान है।इस बार हमलोग खुलकर तन मन,धन से समर्थन कर विधायक बनाएंगे।जबकि पसस प्रतिनिधि छोटन मेहता ने कहा कि गौतम कुमार के काम से हमलोग बहुत खुश है।क्षेत्र में जनता के बीच हर सुख दुःख में हमेशा खड़ा रहते है।ऐसे युवा को हमलोग पुरजोर जिताने का कोशिश करेंगे ।जबकि मुंद्रिका मेहता ने कहा कि हर युवा वर्ग युवा विधायक को चाहती है।ऐसे में गौतम कुमार को हमलोग समर्थन देंगे तो हर वर्ग,हर समाज मे उन्नति देखने को मिलेगा।मुकेश राणा ने कहा कि 20 वर्ष से चाचा भतीजा सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया।जबकि गौतम कुमार ने क्षेत्र के जनता के बीच संघर्ष किये।अब इनको हमलोग विधायक बनाएंगे।बैठक में मंटु मेहता,मुकेश मेहता,दीपक कुमार,सुरेंद्र कुमार,शुभम कुमार,डेगलाल मेहता,काजु साव,सुरेश प्रसाद मेहता,रवि कुमार,संदीप कुमार, शिव कुमार इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।