
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
सिवनी मालवा में 50 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर भी फेल रहा,सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की एक तस्वीर सामने आई है। यहां पर मरीजों का उपचार टार्च की रोशनी में करना पड़ रहा है। जिसके वीडियो मरीजों के साथ आए लोगों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं। शनिवार को जब अचानक बिजली गोल हो गई। बिजली गुल होते ही अस्पताल अंधेरे में डूब गया। ऐसे में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को मजबूरी में मोबाइल टॉर्च की रोशनी से मरीजों का इलाज करना पड़ा। लोगो ने सरकार पर भी कई सवाल उठाए है।