
शाहगढ़ नगर परिषद शाहगढ़ द्वारा कुआं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान बारिश का मौसम कुछ ही दिनों में प्रारंभ होने वाला है जिससे जो कुआं पानी स्रोत है एवं प्राकृतिक स्रोत भी हैं उन कुआं की अभी समय रहते साफ सफाई हो सकती है जिसमें कचरा निकलने से कुओं की जो झर रहती है वो खुल जाएगी और पानी आना फिर से प्रारंभ हो जाएगा ईश्वर नगर प्रशासन को जल प्रबंधन को ध्यान देना अति आवश्यक है एक तरफ लगातार बोरिंग होने से जलस्तर गिरता जा रहा है जो कुंवा लगातार पानी देते हैं उन कुंवा की साफ सफाई जरूर होना चाहिए।