बिना रेलिंग के पुल से फिर हुआ हादसा बच्चे सहित ड्राइवर घायल नौगांव।

थाना क्षेत्र अंतर्गत रात करीब 8:30 पर एक बोलेरों कार शादी के संबंध में जा रही थी जो कि गर्रौली पुल पर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार सुनाटी रोड पर सीलप नदी के पुल से बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें मुकेश कुशवाहा ड्राइवर के साथ आठ से 10 बच्चे सवार थे बोलेरो क्रमांक यूपी 95 जी 8208 बोलेरो हनोता थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ कुशवाहा की बताई जा रही है कुशवाहा परिवार अपनी बेटी की तिलक फलदान लेकर किरतपुर आ जा रहे थे गरौली सिलक नदी के पुल कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी जिससे गाड़ी ड्राइवर मुकेश कुशवाहा और बच्चे छोटू कुशवाहा उम्र 6 वर्ष, भूरा कुशवाहा उम्र 6 वर्ष ,क्रांति कुशवाहा उम्र 8 वर्ष पिता खेमचंद कुशवाहा घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया बाकी लोगो को अपने निजी वाहन से घर भेज दिया गया मौके पर चौकी प्रभारी मोहिनी शर्मा थाना प्रभारी संजय बेदिया एसडीओपी कमल कुमार जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर