खबर सहारनपुर से
विधान सभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा दीपावली पर्व पर सड़कों की मरम्मत- विशेष सफाई अभियान -पानी की आपूर्ति और एलईडी लाइट की व्यवस्था सुचार रूप से हो समय से हो…
आगामी त्योहारों को लेकर नगर निगम अपर नगर आयुक्त को विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा और पार्षद नितिन जाटव ने एक ज्ञापन के माध्यम से कहा कि दीपावली का पर्व सनातन संस्कृति में बड़े हर्षउल्लास से मनाया जाता है और सभी बाजारों से बडी संख्या में लोग खरीदारी करते हैं और सभी धर्म के लोग इस पर्व को आपसी भाईचारे से मनाते हैं – ऐसे में नगर निगम का दायित्व बनता है की मेन बाजारों की ओर मोहल्ले की सड़कों में जो गड्ढे हुए हैं – उनकी रिपेयरिंग करवाई जाए- पूरे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और पूरे नगर के अंदर जो एलइडी लाइट लगी हुई है और बंद लाइटो क़ो रिपेयरिंग करवा दी जाए – क्योंकि यह त्यौहार रोशनी का पर्व है और समस्त पंप ऑपरेटरो को यह निर्देश दिया जाए के पानी की आपूर्ति किसी भी सूरत में बाधित नहीं की जाए- इस पत्र पर अपर नगर आयुक्त राजेश यादव ने आदेश जारी करके एक हफ्ते में सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़