सरगरा समाज में लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनाव करने की माँग ज़ोर पकड़ रही हे। हाल ही में दिनांक 7 अक्टूबर को बिलाड़ा के पिचियाक मंदिर पर कार्यवाहक पदो की घोषणा हुई जिसमे समाज की माँग उठी की रूढ़िवाद से हटकर अब हमे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव कराने चाहिए और सरगरा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन होना चाहिए चुनाव की मुहिम समाज के कई संत महात्माओ, राष्ट्रीय स्तर के नारी विकास संगठन, शिक्षा समितिया, युवा सभी पंच परगनों, सभी चौताला की माँग को ध्यान में रखते हुए भारतवर्ष में बस रहे सरगरा समाज द्वारा चिंतन किया गया और आगामी 10 नवम्बर रविवार को क्षत्रिय सरगरा समाज एकता मंच के सदस्यों ने समाज के सरकारी गैर सरकारी अधिकारी गण बिजनेसमैन व्यापारी गण समाज के पंच गण सभी युवा साथी वरिष्ठ समाजसेवी समाज हितेषी अग्रणियों को इस मीटिंग में आने का आह्वान किया है क्षत्रिय सरगरा समाज राष्ट्रीय एकता मंच अखिल भारतीय सरगरा समाज की 10 तारीख़ रविवार को मीटिंग में निम्नलिखित एजेंडा पर कार्य करेगी राष्ट्रीय स्तर के लोगो को एकत्रित कर समाज पर आगामी विकास कार्य का मंथन करना राष्ट्रीय स्तर की चुनाव कमिटी का गठन और लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनाव करना समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु भारत वर्ष की शिक्षा समितियों को एक साथ जोड़ा जाएगा समाज में फेला अंधविश्वास और समाज की कुरीत्यों पर चर्चा विचारणा कर समाज को जागृत करना हर 3 महीने में सरगरा समाज राष्ट्रीय एकता मंच की मीटिंग अलग अलग प्रदेश में की जाए।राष्ट्रीय कार्यकारणी चुनाव के नीति-नियम बनाये जाएँगे चुनाव प्रक्रिया में नामांकन करने के लिए राशि निर्धारित की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफ लाईन दोनों विकल्पों में की जाएगी पूरे भारत वर्ष में निवास कर रहे सरगरा समाज के वह सभी लोग जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो वह सभी भाई/बहन वोटिंग के लिए सदस्यता शुल्क भर कर नामंकित कर के अपना वोट ऑनलाइन या ऑफलाइन भी दे सकेंगे। क्षत्रिय सरगरा समाज राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा गठित चुनाव कमिटी के नेतृत्व में पूरी चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी 5. यह चुनाव प्रक्रीया सरगरा समाज की आंतरीक व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी के लिये कीया जा रहा है पद हेतु जल्द ही फॉर्म भरने की दिनांक बताई जाएगी समाज विकास हेतु समाज के शिक्षा का स्तर बढ़ाना एक अहम मुदा रहेगा और समाज के बुद्धिजीवी भाई बहनों से चर्चा विचार करके आगामी योजना तय कि जायेगी दिनांक 10 नवंबर 2024 रविवार स्थान क्षत्रिय सरगरा समाज पांच परगना संस्था मुख्यालय रामायण रचिता श्री वाल्मिक ऋषि मन्दिर सुमेरपुर पाली (राज.)समय सुबह 10:00 से शाम 5:000 तक सौजन्य क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना भीम रा पटा राजा बलि मंदिर बालराई कूष्णा लाइव कोसेलाव चैनल पर पुरा लाईव होगा।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव