
बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज मे आज बुधवार को मिशन शक्ति फेज पांच के तहत महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा व हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें अनेक प्रकार की जानकारी दिया,
बता दें कि मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में पुलिस क्षेत्राधिकार कोतवाली प्रभारीनिरीक्षक एवं महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को सुरक्षा के संदर्भ में जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबर जिसमें आपातकालीन सेवा 112 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102,108, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दिया, साथ ही साइबर अपराध और उससे बचने के लिए अनावश्यक फोन को रिसीव ना करें, और ना ही फोटो साझा करें। इसके अलावा साइबर अपराध से बचने के बारे में जानकारी दिया, इस दौरान महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह ने आत्मरक्षा के बारे में छात्राओं को जानकारी दी, और कहा कि यदि रास्ते में कोई घटना घटित है ,तो तत्काल डायल 112 से सहायता ले डायल 112 घर तक छोड़कर आएगी, इस कार्यक्रम के दौरान बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम मनोहर राव शिक्षक प्रदुम्न कुमार, महिला कांस्टेबल सुप्रिया, महिला कांस्टेबल दीप्ति ,महिला कांस्टेबल रश्मि, कांस्टेबल राहुल साहू, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सौरभ यादव, कॉलेज के शिक्षक सहित सैकड़ो की संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट