
सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र: थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अथक प्रयास से एक तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस के बरामदगी सहित 10 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे वारण्टियों व अभियुक्तों / संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान के दौरान कुल 10 अभियुक्तों / वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के समय उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क मय हमराह पुलिस बल के मुखबिर सूचना के आधार पर अभियुक्त बादाम अंसारी पुत्र सैमुद्दीन अंसारी उर्फ मजनू अंसारी नि0 चुर्क रेलवे स्टेशन थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष की गिरफ्तारी जेपी पावरप्लान्ट के पोस्टआफिस के पीछे चुर्क बाजार से करके उसके कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व दाहिने जेब से एक अदद जिंदा कारतूस की बरामदगी की गयी । इस सम्बन्ध में विभिन्न धाराओं में आर्म्स एक्ट थाना रा0गंज मे पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भजा गया है । अभियुक्त के बारे में छानबीन व अभिलेखों से पाया गया कि अभियुक्त बादाम अंसारी के विरुद्ध चोरी , आबकारी , मादक पदार्थों सहित विभिन्न अपराधों के कुल 09 अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं । उक्त के अलावा कुल 09 वारण्टिय़ों जिसमें उ0नि0 संतोष कुमार सिंह द्वारा 01, उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा द्वारा 01, उ0नि0 संजय सिंह द्वारा 02, उ0नि0 कमल नयन दूबे द्वारा 02 , उ0नि0 बृजेश दूबे द्वारा 01, उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा 02 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।