माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस 28 मई 2020-21 को तेजस्वी नारी विकास महिला संघ डिंडोरी के महिलाओं ने लिया वर्चुअल हिस्सा ।स्वच्छता प्रबंध दिवस पर स्वाति मीणा नायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ डिंडोरी में संचालित सेनेटरी नैपकिन इकाई मैं कार्यरत समूह सदस्यों को शामिल किया गया! वीडियो कांफ्रेंस कार्यक्रम मैं उपस्थित राज्य समन्वयक यशवंत सोनवानी तथा परियोजना समन्वयक प्रकाश चौहान ,प्रमोद परमार के मार्गदर्शन में संघ की अध्यक्ष रजनी मंदे एवं सचिव उर्मिला श्रीवास सदस्य निशा नामदेव, बलराम राजपूत एवं भारती नंदेहा कार्यक्रम में शामिल हुए सर्वप्रथम स्वाति मीणा नायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा उदबोधन में स्वच्छता पर जोर देते हुये महवारी को लेकर सावधानी व भ्रान्तियो पर अपना विचार रखी साथ ही आपने बताया की माहवारी में महिला ही नहीं बल्कि पुरुषो का भी सहयोग मिल रहा हैं! ..संयुक्त संचालक़ मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग भोपाल प्रज्ञा अवस्थी के द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए जिसमें कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विशेष महत्वपूर्ण जानकारी दिए ………………
वंही दूसरी ओर ग्रामीण आदिवासी महिलाओ का रोजगार सृजन होगा विकास विभाग डिंडोरी अंतर्गत संचालित उदिता कॉर्नर मैं आपूर्ति की जा रही है इसके साथ ही जिला मुख्यालय के मेडिकल स्टोर्स में क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में बसी स्व सहायता समूह की महिलाओं को आपूर्ति की जा रही है जिससे इकाई में काम करने वाले 8 से 10 महिलाओं को 5000 से ₹6000 प्रति माह का मासिक आय हो रही है वहीं दूसरी तरफ संघ को प्रतिमा 10000 से ₹15000 तक की शुद्ध लाभ प्राप्त हो रही हैं! माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में वाटर एट की प्रतिनिधि एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी शामिल होकर माहवारी एवं स्वच्छता को लेकर अपनी अपनी राय रखी! कार्यक्रम के समापन अवसर पर संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सह प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल के द्वारा तेजस्विनी कार्यक्रम डिंडोरी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया गया।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश