बीती बृहस्पतिवार की रात्रि में हथियारबंद बदमाशो ने कोतवाली बेहट के रोगला के निकट माता शाकुंभरी देवी राइस मिल पर धावा बोलते हुए मिल पर तैनात चौकीदार बृजपाल को गन पॉइंट पर लेकर कमरे में बंद कर दिया और ऑफिस की आलमारी में रखी करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी, सी.सी.टी.वी. कैमरे की हार्ड डिस्क,चौकीदार की जेब में रखी करीब 5100 रुपए की नगदी,10,000 कीमत का मोबाइल फोन एवं मिल में रखा गया 200 के.वी. के ट्रासफार्मर से तेल व कीमती सामान,कपड़े भी ले उड़े।
बदमाश इतने शातिर थे की सी.सी.टी.वी.कैमरो में पहचान ना हो जाए इसलिए वो सीसीटीवी कैमरो की हार्ड डिस्क भी उखाड़ कर साथ ले गए।
सुबह होने चौकीदार ने लोगो को आवाज लगाई तो खेतो में जाने वाले किसानों ने चौकीदार को कमरे से बाहर निकाला। चौकीदार ने घटना की सूचना मालिकों को दी सूचना मिलते ही मिल मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़