
मामला बबेरू कोतवाली परिसर का है। जहां आज शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे बबेरू कोतवाली पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह व उप जिलाधिकारी नमन मेहता की मौजूदगी पर धनतेरस व दीपावली के त्यौहार को लेकर व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई। जिसमें व्यापारियों से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लिया, वही सभी व्यापारियों को निर्देश दिए गए की त्यौहार के मौके पर जो भी दुकान लगे तो सड़क को छोड़कर लगे, ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो, वहीं सर्राफा व्यापारियों को लूट और टप्पे बाजी से बचाव हेतु सभी को दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें लूट व टप्पेबाजी करने वाले की पहचान की जा सके। जिसमें पटाखा व्यापारियों को निर्देशित किया गया है। कि जो पटाखे की दुकान लगाएंगे वह जगह छोड़कर के लगाए ताकि कोई अनहोनी ना हो, और अपनी अपनी दुकान में पर्याप्त मात्रा में पानी बालू और आग बुझाने के यंत्र जरूर रखें, वहीं हिंदू मुस्लिम धर्म गुरु भी पीस कमेटी की बैठक पर मौजूद रहे, और सभी को शांतिपूर्वक त्योहार मनाए जाने की अपील किया है। वही यह भी कहा कि अगर कोई भी त्योहार पर उपद्र करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दो उपद्रव करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर व्यापारी सुधीर अग्रहरि, श्री राम गुप्ता अरविंद कसौधन ,अली राजा, गुलाम मुस्तफा, मुजीब खान, अजमेर अली, कासिम खान ,फैज खान, रामकृपाल मौर्य, शिव प्रकाश मालिक, श्यामा चरण अग्रहरि, महेश सोनी, राजेश साहू ,सौरभ शिवहरे, बसंत गुप्ता, मां मढ़ी दाई मंदिर के पुजारी मनोज पांडे पंकज भट्ट , सहित मुस्लिम धर्मगुरु व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट