115वे एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

115वे एपिसोड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ऐसे दो महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी. 31अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. इसके बाद15नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी.इन दोनों महापुरुषों के सामने चुनौतियां अलग-अलग थीं लेकिन उनका विजन एक ही था, ‘देश की एकता,छोटा भीम की तरह ही हमारी अन्य एनिमेटेड सीरीज कृष्णा,मोटू-पतलू, बाल हनुमान के भी दुनिया भर में प्रशंसक हैं.भारत एनिमेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने की राह पर है,सिर्फ10 साल पहले, जब कोई कहता कि भारत में कोई जटिल तकनीक विकसित की जा सकती है, तो कई लोग इस पर विश्वास नहीं करते थे और कई लोग इसका मजाक उड़ाते थे. लेकिन आज वही लोग देश की सफलता को देखकर चकित हैं. भारत आज दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है. कभी रक्षा उपकरणों का सबसे बड़ा खरीदार,आज 85 देशों को इनका निर्यात करता है. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में,भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बन गया है।

आशुतोष मिश्रा मुंबई से रिपोर्ट

Leave a Comment