
सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र : रावर्ट्टसगंज से खलियारी जाने वाले मुख्य मार्ग को रावर्ट्टसगंज रेलवे लाइन की मरमत को लेकर दीपावाली जैसे बडें महत्वपूर्ण त्योहार पर रस्ते को प्रभावित करना गलत है रास्ते को प्रभावित करने से आम जनमानस के दिक्कतों को देखते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कडी नाराजगी जताई है और तत्काल चालू करने के लिए जिला अधिकारी से मांग की है डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने बताया कि इतने बड़े त्योहार पर रास्ता को रोकना आम जनमानस के लिए ठीक नहीं है जिससे कि सरकार की छवि खराब हो त्योहार के बाद इनको मरम्मत का कार्य लगाना चाहीए आज आम जनता को जो दिक्कतओं का सामना करना प़ड रहा है उसके लिए रेलवे के अधिकारी जिम्मेदार हैं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा धर्मवीर तिवारी ने कहा बिना डाइवरजन दिये रस्ते को रोकाना गलत है जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किए है कि दीपावली जैसे त्योहार के समय में ईस मरम्मत के कार्य को रोका जाए ताकी आम जनमानस को दिक्कतओं का सामना ना करना पड़े भाजपा की सरकर में यह अधिकारी ही सरकर की छवी धूमिल कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों पर कड़ी करवाही होनी चाहिए।