लॉरेंश बिश्नोई के एनकाउंटर पे 1 करोड़ 11 लाख, 11 हजार 1 सौ 11 रुपए का इनाम हुआ घोषित

लॉरेंश बिश्नोई के एनकाउंटर पे 1 करोड़ 11 लाख, 11 हजार 1 सौ 11 रुपए का इनाम हुआ घोषित :- यदि कोई पुलिसकर्मी लॉरेंश बिश्नोई का एनकाउंटर करता है तो उसे 1 करोड़ 11 लाख, 11 हजार 1 सौ 11 रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह ऐलान क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने की है।गुजरात के रहने वाले शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो लारेंश विश्नोई का एनकाउंटर कर्ने पर पुरस्कार की घोषणा कर्ते दिख रहे हैं,उनका कहना है कि उनकी धरोहर परम आदरणीय अमर शहिद सुखदेव सिंह गोगामेरी जी की हत्या लारेन्श बीस्नोई द्वारl कराई गई थी उन्होने आगे भी कहा की हमें और देशवाशियो को भयभीत नहीं बल्की भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यक्ता है,लारेंश विश्नोई गैंग के अहम सदस्य गोल्डी बरार ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था,गोगामेरी उनके काम काज में टांग अड़ा रहा था, 2,3 बार चेतlवनी भी दे दी गई थी लेकिन नहीं माना तो शूट करlना पड़ा,अब क्षत्रिय करणी सेना ने लारेन्श विस्नोई के इनकाउंटर की मांग की है,विश्नोई अभी गुजरात के जेल में बंद हैं।

आशुतोष मिश्रा मुंबई से रिपोर्ट

Leave a Comment