ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष – जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के सदस्य आलोक तनेजा ने ANI पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर गहरा रोष प्रकट किया है – साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने पत्रकार दलीप सैनी की हत्या के मामले में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की है- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न-उनकी हत्या और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने की लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसको लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़