उन्नाव गांधी नगर में शराबों की दुकान पर हुआ अचौक निरीक्षण
शनिवार को प्रशासन और आबकारी विभाग का शराब की दुकानों पर शराब की बोतलें व उनकी एक्सपायरी डेट की जांच की गई प्रशासन ने ये भी चेक किया कंही नकली शराब की बिक्री तो नहीं चल रही शुक्रवार को अलीगढ़ में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद शराब को लेकर जिला प्रशासन काफ़ी अलर्ट हो गया शराब की दुकानों पर गंदगी देख एस डी एम भड़के और साफ सफाई और सैनेटाइजेशन की प्रॉपर व्यवस्था करने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया एस डी एम सत्यप्रीत सिंह, सीओ कृपा शंकर, आबकारी अधिकारी के के शुक्ला कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा रहे मौजूद।
उन्नाव से ब्यूरो चीफ गौरव जयसवाल की रिपोर्ट