
भारी मात्रा में चोरी किये गये सोने-चाॅदी के आभूषण, पीतल के बर्तन, 24200 रुपये, मोबाइल फोन तथा अवैध असलहा कारतूस सहित पांच दबोचे।
एटा। जनपद के थाना बागवाला पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला मई, मैनाठेर मोड़ के पास से लूट चोरी के उद्देश्य से टैम्पो में जा रहे पाॅच शातिर बदमाशों को अवैध असलहा कारतूस तथा नकबजनी में प्रयुक्त लोहे के पाइप तथा लकड़ी के डंडे सहित गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो रात्रि में भैंस चोरी तथा सैंधमारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी की भैंसों को ले जाने के लिये वे प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। गिरोह के गिरफ्तार सदस्य विजयप्रकाश ने बताया कि यह टैम्पू उसका है तथा रात्रि में वह गिरोह के अन्य लोगों को टैम्पू में लेकर चलता है, वह लोग चोरी का सामान इसी टैम्पू में लादकर बेच देते हैं। आज भी वे सभी बागवाला में चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे। अभियुक्तों द्वारा थाना बागवाला तथा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में हुईं लूट व चोरी की कई घटनाओं का इकबाल किया गया है। अभियुक्तगणों की निशांदेही पर अभियुक्त अनिल उर्फ अजयप्रताप के घर से विभिन्न थानाक्षेत्रों से चोरी की ज्वैलरी, पीतल के बर्तन, एक मोबाइल सैमसेंग तथा नकदी कुल 24200 रुपये बरामद किये गये हैं।
इस अनावरण के बाद थाना क्षेत्र व जनपद में हो रही घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने तीन माह पूर्व कोतवाली नगर के गांधी मार्केट से घर के अन्दर से अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व एक वक्सा व अन्य सामान चोरी किया था जिसमें से 5 चाँदी के सिक्के व 2000 रुपये बचे हैं। वहीं दिनांक 08 अप्रैल को रात्रि में ग्राम त्रिलोकपुर थाना मारहरा के अन्तर्गत खेत के किनारे मकान में नकब लगाकर करीब 8-10 हजार नगदी तथा सोना चाँदी चोरी की थी उसमें से 3 जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 4 लच्छे सफेद धातु व 1 नाक की बेसर पीली धातु की बची है। इसके बाद दिनांक 9/10 मई की रात को नगला ढक बागवाला क्षेत्र में एक घर मे घुसकर बक्सा व अलमारी का ताला तोड़कर सोने चाँदी के आभूषण व घरेलू अन्य सामान व बर्तन आदि चोरी किये थे जिसमें से एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक चूड़ी पीली धातु, एक बाल्टी, दो कटोरी तथा एक थाली पीतल की बची है। वहीं 17 मई को रिजोर क्षेत्र में एक परचून की दुकान से तेल साबुन, बीडी माचिस, गुटखा तम्बाकू, व एक मोबाईल सेमसंग कीपैड चोरी किया था जिसमें से सिर्फ मोबाईल बचा है। दिनांक 23 मई की रात्रि को ग्राम जमलापुर थाना बागवाला क्षेत्र में सड़क किनारे से बने मकान के बाहर से तीन भैंसे चोरी की थीं तीनों भैंसों को बादशाह पुत्र बक्से निवासी ग्राम जाटऊ थाना नारखी जिला फिरोजाबाद अपनी मैक्स पिकअप में लादकर ले गया था और कहीं जाकर बेच दिया था हमारे हिस्से में पाँच- पाँच हजार रुपये आये थे जिसमें से 2500-2500 रुपये बचे हैं। 29 30 मई की रात्रि को किराये की गाड़ी से सिढपुरा रोड़ स्थित ग्राम शाहपुर मिलावली थाना बागवाला अन्तर्गत रोड़ पर बनी हार्डवेयर की दुकान से ताला तोड़कर गल्ले मे रखे 40 हजार रुपये चोरी कर लिये थे जिनमें से 5 हजार रुपये शेष बचे हैं। 17 जून की रात को ग्राम सत्तारपुर बागवाला क्षेत्र में टैम्पू से रात्रि में दो अलग अलग घरों से सोने चाँदी के आभूषण, नगदी, बर्तन कपड़े आदि चोरी किये थे जिनका कुछ सामान 1 जोडी पायल सफेद धातु, एक लर पीली धातु, एक जोडी टाप्स पीली धातु, 2 चूड़ी पीली धातु, दो अंगूठी पीली धातु, 2 बाल्टी, 4 थाली, 3 लोटा, 5 गिलास, 3 कटोरी, 3 चम्मच, 1 बड़ा चमचा पीतल का बचा है। 23 जून को रात्रि को ग्राम परसोंन थाना बागवाला क्षेत्र में सड़क किनारे बने मकान के पीछे खाली जगह से एक भैंस चोरी की थी भैंस को बादशाह अपनी मैक्स पिकअप में लादकर ले गया था और कहीं जाकर बेच दिया था जिसमें हम लोगों को 4000- 4000 रुपये हिस्से में आये थे अब यूनुस के पास 2000 रुपये तथा शौकीन के पास 3000 रुपये बचे हैंं, बाकी पैसे खर्च हो गये। दिनांक 23 जून की रात्रि में ग्राम नगला लोचन में सड़क किनारे बने मकान के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बंधी दो भैंसे चोरी की थी दोनो भैसे को बादशाह पिकअप में लादकर ले गया था, जिसे कहीं जाकर बेच दिया था, जिसकी बिक्री के रुपयों में से 5000 रुपये शेष बचे हैं बाकी खर्च हो गये।
इसके अलावा पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद फिरोजाबाद कासगंज मैनपुरी, हाथरस आदि जिलों में भी भैंस चोरी की घटनाओं का जुर्म इकबाल किया है।
इस दौरान पकड़े गए अभियुक्तों शौकीन पुत्र मकबल युनुस पुत्र निहाल खाॅ निवासी खड़ीत थाना जसराना फिरोजाबाद अनिल उर्फ अजयप्रताप पुत्र रामौतार निवासी परतापुर थाना रिजोर एटा, संदीप उर्फ भरोसे पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी सलेमपुर साहनी थाना सकीट विजयप्रकाश पुत्र रामनिवास निवासी भगवन्तपुर थाना सकीट एटा के कब्जे से पांच चांदी के सिक्के, पांच जोड़ी चांदी की पाजेब, चांदी के लच्छे चार, एक नाक की बेसर सोने की, तीन चूड़ी सोने की, एक सोने की लर, एक जोड़ी टॉप्स सोने की और दो अंगूठी सोने की, काफी संख्या में पीतल के बर्तन, एक सैमसंग का मोबाइल और 24200 नगद, घटना में प्रयुक्त एक टेंपो, दो तमंचे और चार 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इस घटना में बादशाह और अफसर पुत्र बोक्से, अफसर पुत्र भूरा, हड्डी पुत्र कटिया समस्त निवासीगण जाटऊ थाना नारखी फिरोजाबाद, शहजाद पुत्र सुइया निवासी सिकंदरपुर थाना कोतवाली मैनपुरी, सलमान और जीसान पुत्र पप्पू निवासीगण मेवली थाना जलेसर के नाम भी प्रकाश में आए हैं।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल