सीबीईओ ने आकस्मिक निरीक्षण कर स्माइल प्रोग्राम की जानी जमीनी हकीकत

जिले की बानसूर पंचायत समिति के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार शेखावत ने सोमवार को ग्राम पंचायत चूला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर इस्माइल प्रोग्राम की जमीनी हकीकत जानी। सीडीओ ने समस्त शिक्षकों की मीटिंग लेकर प्रत्येक से बिंदुवार जानकारी प्राप्त की एवं तत् संबंधी दिशा निर्देश भी प्रदान किए। कक्षा तीन के कक्षा अध्यापक महिपाल सिंह यादव से इस्माइल 3.0 प्रोग्राम की बारीकियां जानी। सीबीईओ ने कक्षा तीन के व्हाट्सएप ग्रुप को भी मोबाइल में चेक किया तथा विद्यार्थियों को प्रतिदिन दिए जा रहे ऑनलाइन टीचिंग मटेरियल व होमवर्क को देखा। जिन बच्चों के पास एंड्राइड फोन नहीं है उनके लिए शिक्षक द्वारा की जा रही कार्य योजना की भी जानकारी ली ।यह जानकर उन्होंने शिक्षक महिपाल यादव की प्रशंसा की कि वो ऐसे बच्चों के लिए जिनके पास खुद का एंड्रॉयड फोन नहीं है ,खुद जाकर पड़ोसी से संपर्क कर उनका मोबाइल नंबर लेकर विद्यार्थियों को इस्माइल कार्यक्रम के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ।कक्षा 3 में 20 विद्यार्थियों में से 17 विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा शिक्षण से जुड़े हुए मिले । शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन होमवर्क दिए जाने तथा विद्यार्थियों द्वारा होमवर्क को संपन्न कर शिक्षकों को दिखाए जाने की कार्य योजना पर भी व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दफा होमवर्क दिया जाएगा, जिसे अगले सप्ताह में आवश्यक रूप से जांच दिया जाए। इस बार कक्षा 9 ,10 ,11 व 12 को भी होमवर्क दिया जा रहा है, लिहाजा पोर्टफोलियो कक्षा 1 से 12 तक बनाए जाने होंगे ।उन्होंने निर्देश दिए कि आज से स्टाफ शत-प्रतिशत विद्यालय में समय पर पहुंचेगा तथा उसके पश्चात फील्ड में जाने की कार्य योजना बनाई जाएगी। फील्ड में जा कर पुनः वापस स्कूल आया जाएगा तथा हस्ताक्षर करने के पश्चात ही विद्यालय से प्रस्थान होगा ।सीबीईओ ने समस्त कक्षाओं के रजिस्टर मंगवा कर उनकी प्रविष्टियों की जांच की। उनमें आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर तथा छात्रवृत्ति वाले विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट नंबर अवश्य भरने के निर्देश दिए ।विद्यालय में 97% विद्यार्थियों के आधार नंबर होने की जानकारी पर उन्होंने संस्था प्रधान एवं स्टाफ को इसके लिए विशेष बधाई दी ।मीटिंग के बाद सीबीईओ ने विद्यालय के हरे भरे एवं मनमोहक वातावरण का अवलोकन किया तथा एक पौधा भी अपने हाथों से लगाया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कुछ नवाचारों की जानकारी भी ली ।जिसमें विद्यालय का ध्वजारोहण, विद्यालय में पौधों में पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने, लान के लिए विद्यालय द्वारा फव्वारा लगाने एवं पीईईओ परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों द्वारा सार्वजनिक टंकी (प्याऊ) के निर्माण करने की योजना का भी अवलोकन किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मेहताब सिंह चौधरी, व्याख्याता नेतराम यादव, वरिष्ठ अध्यापक थावरिया राम यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

महेंद्र कुमार ब्यूरो रिपोट चूला

Leave a Comment