दीपावली पर्व पर यलो जोन में पहुंची बनारस की हवा, पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण

दीपावली पर्व पर यलो जोन में पहुंची बनारस की हवा, पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स का रहा ये हाल.

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली दीपावली पर जले पटाखों ने बनारस की हवा को एक बार फिर से प्रदूषित कर दिया। दीपावली की रात से लगातार दूसरे दिन बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स यलो जोन में बना हुआ है। मलदहिया, भेलूपुर और अर्दली बाजार सबसे अधिक प्रदूषित रहा तो वहीं बीएचयू ग्रीन जोन में था। पीएम 2.5 की मात्रा दो सौ और पीएम 10 की मात्रा 194 दर्ज की गई।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार, 31 अक्तूबर को दीपावली की रात सबसे अधिक प्रदूषित मलदहिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स 154 दर्ज किया गया। इसके अलावा अर्दली बाजार का एक्यूआई 149, भेलूपुर का एक्यूआई 137 और बीएचयू का एक्यूआई 57 रहा।

 

जारी आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी का औसत एक्यूआई 113 था। इसमें सबसे अधिक प्रदूषित इलाका भेलूपुर, मलदहिया और अर्दली बाजार रहा। तीनों इलाके यलो जोन और बीएचयू ग्रीन जोन में था। भेलूपुर का एक्यूआई 140 था और पीएम 2.5 की मात्रा 356 व पीएम 10 की मात्रा 292 रही। भेलूपुर की हवा में सल्फर की सांद्रता 32, कार्बन डाई ऑक्साइड 57 और नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा 8 रही।

 

मलदहिया का एक्यूआई 132, पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 263 व पीएम 10 की मात्रा 124 रही। अर्दली बाजार का एक्यूआई 118, पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 200 व पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 194 थी। नाइट्रोजन और कार्बन की मात्रा सामान्य से अधिक रही। बीएचयू का एक्यूआई 62 था जो कि ग्रीन जोन में है।

Leave a Comment