
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
5 नवंबर को बुलडोजर बाबा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हेलीकॉप्टर से बड़कागांव में होगा।
हजारीबाग:चुनावी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपाइयों ने हाई स्कूल मैदान का मुआयना किया। बड़कागांव में भाजपा 5 नवम्बर को (एनडीए) प्रत्यासी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में बुलडोजर बाबा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन 5 नवंबर को बड़कागांव हाई स्कूल के मैदान होना तय हुआ है। इस बाबत एनडीए के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हेलिपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । जिसमें विधानसभा प्रभारी किसलय तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि 5 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बड़कागांव की धरती पर पहली बार रामभक्तों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी को देखने व उनके भाषण को सुनने के लिए आतुर बड़कागांव केरेडारी, भुरकुंडा तथा भदानीनगर प्रखंड के आम लोगो में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। चारो ओर सिर्फ यही चर्चा है कि योगी जी के आने से यहां से निश्चित रूप से भाजपा प्रत्यासी की जीत होगी। इस मौके पर प्रभारी किसलय तिवारी ने आह्वान किया है कि हजारों की संख्या में पधारकर बोल्डोजर बाबा का भाषण सुने। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करनेवालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा , सतेंद्र नारायण सिंह,मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, खेमलाल महतो, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता पूनम साव, आजसू पार्टी रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, महामंत्री नर्सिंग प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैजनाथ साव, युवा मोर्चा जिला सोसल मीडिया प्रभारी शिव शंकर उर्फ़ शिबू मेहता, युवा नेता मनीष पांडे, युवा मोर्चा जिला कार्यसमि सदस्य उदय मेहता,सत्यजीत विद्या अलंकार, अर्जुन महतो, घनश्याम जायसवाल, सुधांशु शेखर, कामेश्वर महतो, रामप्रसाद महतो उपस्थित रहें।