
संवाददाता महावीर जैन
रतलाम. सुखेड़ा, दीपावली के अवकाश के बाद खुली राजस्थान रोड स्थित कृषि उप मंडी सुखेड़ा में तोल कांटे की पूजा कर मुहूर्त नीलाम प्रारंभ किया जिसमें लहसुन 41021 किसान रमेश चंद जी लोधा सुखेड़ा की फर्म उमिया ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा गेहूं 4121 में किसान करू लाल जी पाटीदार चिपीय का फर्म रामदेव ट्रेडर्स ने खरीदा सोयाबीन 5011 में फर्म अनिल सम रथ जैन ने खरीदा उप मंडी में अवकाश के बाद चहल पहल शुरू हो गई इस अवसर पर उप मंडी कर्मचारी सहित व्यापारियों ने किसानों को हार पहना कर स्वागत किया