उरई (जालौन):
जालौन रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में लगी भीषण आग
करोड़ों का सामान जल कर हुआ खाक
अग्निशमन अधिकारी मौके पर मौजूद।
अचानक लगी आग से शहर उरई में हड़कंप मच गया।
एजेंसी मालिक के अनुसार शॉर्ट शर्किट से लगी बेसमेंट में आग,
महिंद्रा ट्रैक्टर के नीचे बना टीवीएस मोटर साइकिल सर्विस सेंटर जल कर पूरी तरह हुआ जलकर खाक।
आग की सूचना मिलते ही आनन फानन मे पुलिस व अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची ।
मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू ।
पूरा मामला उरई जालौन रोड पर बने महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम का है जहां अचानक सुबह आग लग गयी ।
(अनिल कुमार ओझा
उरई -जालौन)उ.प्र.