थाना जनकपुरी पुलिस लगातार अपराधियों कार्यवाही जारी

खबर सहारनपुर से

थाना जनकपुरी पुलिस लगातार अपराधियों कार्यवाही जारी.

सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह साजवान व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में लगातार थाना जनकपुरी पुलिस टीम अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही हैं, बुधवार को थाना जनकपुरी प्रभारी सतेंद्र नागर के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक यशपाल सोम, हेड कांस्टेबल पंकज व कांस्टेबल विकास कुमार ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर जहांगीर पुत्र शब्बीर अहमद निवासी तेलीपूरा, बेहट रोड सहारनपुर को तिकौनी कोठी से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने चोर के कब्जे से बाइक बरामद की हैं। आपको बता दे अवगत कराना है कि दिनांक 02.11.2024 को वादी हरवीर सिहं पुत्र रणजीत सिहं निवासी निदेशक बाबा प्रा०लि० लिंक रोड थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल हीरो स्पेलन्डर प्लस रंग काला चैसिस नम्बर MBLHAW238RHH48071 तथा इंजन नं० HA11E8RHH24936 को बाबा एजेन्सी लिंक रोड से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मु०अ०सं० 284/24 धारा 303(2) बी०एन०एस० के पंजीकृत कराया गया था।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment