22 चालान 28 हजार रुपए से ज्यादा सरकार को राजस्व का लाभ

3 सवारी बैठाकर या फिर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते लोगो के धड़ाधड़ हुए चालान।कल शाम से देर रात तक थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन में हर तरफ चला वाहन चेकिंग अभियान,धड़ाधड हुए चालान।जी हां हम बात कर रहे हैं,थाना तीतरों क्षेत्र में लगातार जारी वाहन चेकिंग अभियान की,जहां के इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान छेड़कर 22 वाहनों के चालान करते हुए वसूला 28 हजार रुपए का सम्मन शुल्क।इस मोके पर उनके साथ भारी पुलिस बल भी रहा मोजूद।इसके अलावा उनके कुशल निर्देशन में तीतरों के विभिन्न स्थानों पर भी चला वाहन चेकिंग अभियान,जहां पर कुछ के कटे चालान एवम कुछ को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।कल देर रात तक तीतरों पुलिस ने लगभग 22 वाहनों के चालान किए,जिनमे दोपहिया वाहनों के अलावा चारपहिया वाहन भी शामिल हैं।इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का कहना है,कि उनके द्वारा एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए तीतरों क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है,जिसमें अनेको दुपहिया व चारपहिया संदिग्ध वाहनों के चालान कर वसूला हजारों रूपए का सम्मन शुल्क।पुलिस की इस तेज तर्रार कार्रवाई से कल शाम से ही देर तक वाहन चालकों मे भारी हड़कंप मचा रहा।इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का कहना है,कि सभी वाहन चलाने वाले यातायात नियमों का पालन करते हुए,हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाए,तीन सवारी बिठाकर वाहन कभी ना चलाए,इस वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे तथा नाबालिग बच्चे ड्राइविंग से दूर रहें।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment