
थाना ओबरा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर खोये हुए 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
अवगत कराना है कि आवेदक जितेन्द्र भारद्वाज पुत्र श्री मैनेजर भारद्वाज निवासी नगर पंचायत पदुमपुर रामराय थाना जखनिया जनपद गाजीपुर का मोबाइल कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना ओबरा पुलिस को दी गयी तो आवेदक के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया ।
श्री ओशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी क्रम में थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये 01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया। जिसपर आवेदक एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।
मोबाइल बरामद करने वाले अधि0/कर्मगण का विवरण
1. प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 रामसिंह यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
3. क0आप0 राहुल यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।