Follow Us

सुखदेव सिंह गोगामेडी की आदमकद मूर्ति का अनावरण 5 दिसंबर प्रथम पुण्यतिथि पर किया जाएगा

रिपोर्टर:- सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

सुखदेव सिंह गोगामेडी की आदमकद मूर्ति का अनावरण 5 दिसंबर प्रथम पुण्यतिथि पर किया जाएगा ।

राजस्थान ।जयपुर में पिछले साल 5 दिसंबर को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या को एक साल पूरा होने जा रहा है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने आगे कहा हमारे केस में अभी तक लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं है। अगर आगे लॉरेंस बिश्नोई का नाम हमारे केस में आता है तो करणी सेना उनके पीछे पड़ेगी। हमारे साथ अगर कोई गलत करता है तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं है। बताते चलें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी शीला शेखावत सभी राज्यों में मूर्ति स्थापना एवं प्रथम पुण्यतिथि पर सभी को निमंत्रण के लिए प्रवास पर रही।
गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि इस मर्डर केस का मास्टर माइंड कनाडा में है। तभी से करणी सेना कनाडा में बैठे गोल्डी बरार को भारत लाने की मांग कर रही है। अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो करणी सेना एक बार फिर से सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने बताया कि सुखदेव की पहली पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव गोगामेडी में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पेतृक गांव गोगामेड़ी में 5 दिसंबर को पधार रहे हैं।

Leave a Comment