Follow Us

14 कोसी परिक्रमा में 30 लाख से अधिक शामिल हुए परिक्रमार्थी

14 कोसी परिक्रमा में 30 लाख से अधिक शामिल हुए परिक्रमार्थी, सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा, सुरक्षा बल और ड्रोन भी लगाया गया

अयोध्या।
आज अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शाम 6 बजे समाप्त होगी। इस बार परिक्रमा में 30 लाख से अधिक परिक्रमार्थियों के भाग लेने का अनुमान है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। परिक्रमा पथ भी सही दिख रहा है कही कही सड़के संकरी होने से कुछ देर के लिए भीड़ को रोकना पड़ा है। शनिवार शाम 6 बजे शुरू हुई परिक्रमा में रात बाहर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पैदल चल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए।
करीब 45 किमी परिक्रमा पथ पर लाखों श्रद्धालुओं के चलने से 24 घंटे तक अयोध्या महानगर लाखों लोगों के घेरे में रहा। जगह जगह सेवा के लिए समाजसेवियों, नेताओं और बच्चों, महिलाओं द्वारा सेवा शिविर लगाकर भोजन, पानी, दवा सहित चाय, बिस्किट और अन्य संसाधन देने का भरसक प्रयास किया है। मेला क्षेत्र ने कंट्रोल रूम से पूरे परिक्रमा पथ की निगरानी हो रही थी, ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है। मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी परवीन कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह, ssp राज करन नैय्यर सहित तमाम विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पूरी तरह से तैनात रहे। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा अच्छी व्यवस्था पेयजल और शौचालय की गई थी। साफ सफाई के लिए हजारों सफाई कर्मियों की तैनाती थी।

Leave a Comment