सहारनपुर पुलिस की मुठभेड़ में हाईवे हत्याकांड के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस की मुठभेड़ में हाईवे हत्याकांड के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर के थाना नागल पुलिस ने हाईवे पर हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल 25,000 रुपये के इनामी बदमाश समेत दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह पुलिस टीम सिडकी-लाखनौर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्विफ्ट कार पुलिस के इशारे को अनदेखा कर कोटा गांव की ओर भाग निकली। कुछ दूरी पर कार रुक गई और उसमें सवार दो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पुलिस के रोकने पर अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शादाब उर्फ सोनू और आमिर के रूप में हुई है। शादाब पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसने हाईवे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता कबूल की है।
इनके पास से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है।पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment