हजारीबाग विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ 

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

हजारीबाग विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ

 

2 किलोमीटर दूर चल महिलाओं ने किया अपना मतदान।

 

हजारीबाग : बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान । 62 पॉइंट 5 के लम्ब-सम में मतदान हुआ सफल । बताते चलें मतदाताओं में इस मतदान को लेकर एक उत्साह नजर आया । लोगों ने अपना मतदान करने के लिए दो-दो किलोमीटर दूर चलकर मतदान किया व हजारीबाग के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बरकट्ठा में इसकी उत्साह ज्यादातर देखने को मिला । बताते चलें 90 से 100 वर्ष की बुजुर्ग भी अपना मतदान करने से नहीं चूके वहीं दिव्यांगजन भी पीछे नहीं रहे । बताते चले प्रशासन वी स्थानीय लोगों द्वारा मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया इसकी निगरानी जिला उपयुक्त के नजर में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से रहा। बरकट्ठा विधानसभा चुनाव में 245038 वोट का प्रयोग हुआ। प्रखंड वार मिले वोट

चंदवारा प्रखंड में – 14808

जयनगर प्रखंड में – 65426

चलकुशा प्रखंड में – 25511

बरकट्ठा प्रखंड में – 58995

इचाक प्रखंड में – 60981

टाटीझरिया प्रखंड में -10048

दारू प्रखंड में – 9269

Leave a Comment