दौड़, खो खो, कबड्डी, लंबी ऊंची कूद सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया प्रतिभाग।
अयोध्या। बीकापुर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक क्रीड़ा प्रतियोगिता शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कोंछा में गुरुवार को संपन्न हुई। ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर व हरी झन्डी दिखाकर किया गया। तथा खेल के समापन पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय कोंछा के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना और स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। खेल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत न्यूनापूरब ने ओवरआल 132 अंक पाकर प्रथम तथा न्याय पंचायत बैंतीकला ने 97 अंक हासिल करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन हरि ओम सिंह ने किया। खेल को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु निर्मित समितियों में छोटेलाल गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, रामेश्वर पांडेय, अमरजीत वर्मा, हरि शरण सिंह, दंगल सिंह, डीडी उपाध्याय, हरिकिशन निषाद, खेल मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद वर्मा, शिक्षक नेता संजय उपाध्याय, डीडी उपाध्याय, प्रियाकांत पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, मंत्री रविन्द्र गौतम, विद्या यादव, आदर्श तिवारी, कमलेश गुप्ता, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनिंदर सिंह सोढ़ी, दीपिका सिंह, नीलू चौधरी, आराधना रंजन,अर्चना गोस्वामी, राम सिंह, अशोक सोनी, देवेंद्र वर्मा , देवी प्रसाद यादव, सुधीर श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ ,आदि मौजूद रहे। ब्लॉक स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की सराहना किया गया।