अयोध्या। बीकापुर विकासखड क्षेत्र से अमावा ग्राम पंचायत में निर्वाचित हुई युवा महिला ग्राम प्रधान सिद्दीकी उम्मे हबीबा द्वारा शुरू की गई “कन्यादान सहयोग योजना” की क्षेत्र में चर्चा है। ग्राम प्रधान सिद्दीकी उम्मे हबीबा एवं उनके पति मोहम्मद मोबीन सिद्दीकी द्वारा अपने निजी कोष से ग्राम पंचायत में आयोजित हो रही गरीब कन्याओं की शादी में प्रधान निर्वाचित होने के बाद से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अमावा ग्राम पंचायत के निवासी दो कन्याओं की शादी के लिए प्रधान पति मोहम्मद मोबीन ने 10-10 हजार रुपए सहयोग राशि का चेक विवाह के 2 दिन पूर्व गुरुवार को प्रदान किया गया। प्रधान पति मोहम्मद मोबीन सिद्दीकी द्वारा शादी के 2 दिन पूर्व गुरुवार को उनके घर पहुंच कर आर्थिक सहायता का चेक दिया गया। अमवा गांव निवासी सुमन और तबस्सुम बानो का विवाह 16 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। प्रधान पति द्वारा सुमन के भाई मनीष यादव तथा तबस्सुम बानो के पिता मोहम्मद सफीक को विवाह के लिए सहयोग राशि का चेक प्रदान किया गया। अमावा ग्राम पंचायत निवासी मोहम्मद मोबीन सिद्दीकी द्वारा पत्नी सिद्दीकी उम्मे हबीबा के पहली बार ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद अपने निजी कोष से कन्यादान सहयोग योजना शुरू की गई है। अब तक उनके द्वारा ग्राम पंचायत के करीब दो दर्जन से अधिक बेटियों की शादी में कन्यादान सहयोग राशि दी जा चुकी है। मोहम्मद मोबीन द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं से पत्नी के ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर आगामी 5 वर्षों तक ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली बेटियों की शादी के लिए 10,000 रुपए सहयोग के रूप में कन्यादान सहयोग राशि देने का वायदा किया गया था। पत्नी सिद्दीकी उम्मे हबीबा के ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद चुनाव के दौरान किया गया वायदा उनके द्वारा अनवरत पूरा किया जा रहा है। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा ग्राम प्रधान और उनके पति द्वारा शुरू की गई कन्यादान सहयोग योजना की सराहना की जा रही है। और अन्य प्रधानों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही जा रही है।