
गोडाहुर से pv54 नंबर जाने बाले मार्ग इतना बुरी तरह से खराब हो गया है की आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होते रहता है ग्रामीणनो ने कई बार शासन प्रसाशन से सड़क के लिए माग किया है लेकिन आज तक कोई भी इस सड़क मार्ग पर ध्यान नही दिया है हर पाच साल मे सरकार परिवर्तन होते रहता है लेकिन आज तक कोई भी किसी भी सरकार सत्ता मे आने के बाद भी इस पर ध्यान नही देते है जब भी इलेक्सन आता है तब तब हर एक नेता कहकर जाते है जब हम सत्ता मे आऐगे तो सबसे पहले आपके गांव के सड़क मार्ग को ठीक करेंगे लेकिन जब भी कोई भी नेता बनते है तो सब कुछ भूल जाते है और ग्रामीणों को फिर से बही टूटे फूटे सड़क मार्ग पर चलना पढ़ता है