झांसी मेडिकल कॉलेज में कल हुए हादसे में डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले चूना डालने को लेकर बृजेश पाठक ने जताया रोष ।
उन्होंने चिन्हित कर दिए कार्रवाई के निर्देश।
बताते चलें कि कल रात्रि में मेडिकल कॉलेज झांसी में शिशु वार्ड में आग लग जाने के कारण 10 नौनिहाल बच्चों की मृत्यु हो गई थी । घटना के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए थे । इसके बाद झांसी पहुंचने से पूर्व मेडीकल कॉलेज में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए चूना डलवाया गया था ।
जिस अधिकारी के मन में यह विचार आया कि इतनी बड़ी हृदयविदारक घटना के बाद हो सकता है कि उप मुख्यमंत्री स्वागत सत्कार के आगे शायद दोषियों को बक्श दें लेकिन उनको यह नहीं मालूम कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक एक बहुत ही संवेदनशील राजनेता हैं । स्वंय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात्रि में पल पल की माॅनिटिरिंग कर राहत एवं बचाव कार्य की
जानकारी ले रहे थे
आज सोशल मीडिया पर चूना डालने को लेकर वीडियो वायरल हुआ था
इसको लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी कि हमारे घटनास्थल पर पहुंचने से पहले जो भी इसका जिम्मेदार है कार्यवाही होगी । जिलाधिकारी झांसी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं यह बहुत ही दुःखद घटना है ।
(अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.