विधायक से मिलकर की परतावल को तहसील बनाने की जोरदार मांग। मुख्यमंत्री जी के वादे को मिलकर करेंगे पूरा । ज्ञानेंद्र सिंह। महाराजगंज प्राप्त जानकारी में मध्य प्रदेश से वरिष्ठ भाजपा नेता और अधिवक्ता अरविंद साहनी ने आज उत्तर प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और 8 बार से निर्वाचित पनियरा विधानसभा महाराजगंज मंडल गोरखपुर से आज मिलकर नगर परिषद परतावल बाजार को तहसील बनाने की ज्ञापन देकर मांग किया। अधिवक्ता साहनी ने बताया कि यह लगभग 30 से 35 साल पुरानी मांग है जब प्रदेश में समाजवादी सरकार 90 के दशक में थी उसे दौरान जब भी इस क्षेत्र में भाजपा का छोटा सा भी कार्यक्रम होता था तब हम सभी स्थानीय कार्यकर्ता इस क्षेत्र के भाजपा को खड़ा करने वाले वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं गोरखपुर क्षेत्र के तत्कालीन सांसद वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते आ रहे थे और उक्त दोनों नेताओं ने हमेशा इस क्षेत्र की अनेकों सभा और कार्यक्रम में जनता को यह वादा किया था कि जब कभी बीजेपी की पूर्ण सरकार बनेगी तब इसको को नगर पंचायत और तहसील बनाया जाएगा मुख्यमंत्री ने इसे नगर परिषद तो बना दिया लेकिन अभी भी तहसील बनाया जाना बाकी है परतावल बाजार गोरखपुर और महाराजगंज दोनों जिलों के बीच में प्रदेश राजमार्ग पर एक सबसे बड़ा कस्बा है और ब्लॉक है आसपास के सैकड़ो गांव यहां से जुड़े हुए हैं और लगातार प्रदेश सरकार जिला और तहसील बनाने की घोषणा कर रही है। तो ऐसे में इसको भी तहसील बनाए जाना इस क्षेत्र के लिए बेहद आवश्यक है । वहीं उनके साथ90 के दशक के साथी और वर्तमान परतावल ब्लाक के वरिष्ठ भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख आनंद कुमार वर्मा भी रहे जिनको भी साहनी ने ज्ञापन देकर इस मांग का समर्थन करने को कहा और पूरी इस क्षेत्र की भाजपा की टीम ने इस मांग को एक स्वर में दोहराया। वही विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी कहा कि बिल्कुल यह 90 के दशक की जायज मांग है और यहां उस दौर में कई बार हमारे मुख्यमंत्री जी ने यहभरोसा दिलाया था कि इसे हम जब भी सरकार बनेगी तहसील बनाएंगे उसे दौर में माननीय राजनाथ सिंह जी कल राज मिश्रा जी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी सभी ने इस वादे को पूरा करने की बात यहां कई बार कही है मैं अधिवक्ता साहनी के इस मांग को शीतकालीन सत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर पूरा करने का प्रयास कर करूंगा। और शीघ्र ही प्रतावाल तहसील जरूरp बनेगा और इस मांग के लिए कई साल से यहां के भाजपा नेता के साथ व्यापारी और आसपास के ग्रामीण भी कर रहे हैं जिस पर पहल करने के लिए अधिवक्ता साहनी जी को भी मैं धन्यवाद देता हूं।