नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया रामकेश्वर मेहता का आकस्मिक निधन होने पर निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता परिजनों से मिले
हजारीबाग: ईचाक प्रखंड अंतर्गत डाढा़ पंचायत के समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया रामकेश्वर मेहता का आकस्मिक निधन होने पर निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता परिजनों से मिलकर उन्होंने ढांढस बंधाया उन्होने कहा भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें अपने चरणों में स्थान दें। रामकेश्वर मेहता अपने जीवन काल में समाज के हित के लिए ही निछावर रहते थे। उनका रांची में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार रात्रि 10:00 बजे उन्होंने अपने अंतिम सांस ली, मंगलवार को उनके पैतृक गाँव डाढा़ में संस्कार किया गया।