सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। विभाग भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि नवंबर में कौमी एकता सप्ताह मनाया जा रहा है। कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिन 19 नवंबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के मौके पर विष्णुकान्त तिवारी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुरूह एवं आदिवासी क्षेत्र में स्थित अपने जनपद में कौमी एकता कायम है, जो राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का परिचायक है। ओमप्रकाश त्रिपाठी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे यहां किसी प्रकार के धर्म की व्याख्या नहीं को जाती है, बल्कि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है। अभय सिंह ने कहा कि हम सभी एक साथ-मिल जुलकर देश के विकास में सहयोगी बनें एवं देश के लोकतन्त्र में मानव की गरिमा बनाये रखें, तभीं राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को कायम रखा जा सकेगा। प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ल ने कहा कि हमारे भारतवासी सुख- शान्ति एवं अमन-चमन से रहना पसन्द करते हैं, ये हमारा सौभाग्य है कि सारे कौम के लोग एक हैं। इस मौके पर कैप्टन आशुतोष चौधरी, वैभव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (बचत) आदि अधिकारी मौजूद रहे।