खबर सहारनपुर के थानों से
थाना चिलकाना,थाना फतेहपुर,थाना बड़गांव,थाना गंगौह,थाना देवबंद एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,जिला बदर बदमाश गिरफतार,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,विधुत अधिनियम के मामले का एक शातिर वारंटी
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, मारपीट व छेड़छाड़ के मामले का शातिर वारंटी हुआ गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,शौभित यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी पर फायरिंग करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार,पिस्टल,देशी तमंचे व कारतूस बरामद
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
इंस्पेक्टर सुनील नागर की साइबर हेल्प डेस्क टीम को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,आनलाईन ठगी के शिकार पीड़ित का 22,435 रूपए खाते में कराए वापस
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को 3 मामलों में मिली जबरदस्त सफलता
गौकशी के मुकदमे में वांछित व एक तमंचाधारी बदमाश के साथ साथ दुष्कर्म का आरोपी भी हुआ गिरफ्तार,देशी तमंचा एवम कारतूस हुआ बरामद
इस समय जनपद भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराध करने वालों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का हमेशा कड़ाई के साथ पालन करने वाले थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन शर्मा ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर जिला बदर बदमाश मोहित पुत्र राजू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम पठैड को उसके ही गांव से गिरफ्तार किया,जिसे अपर जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा यूपी गुंडा एक्ट-3 की कार्रवाई करते हुए जिला बदर किया गया था,बावजूद इसके यह शातिर अपराधी सहारनपुर की सीमा अपने ही गांव में मौजूद मिला,जिसे इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए विधुत अधिनियम के मामले के एक शातिर वारंटी ओम सिंह पुत्र सीख चंद निवासी ग्राम मौहम्मदपुर कन्धेला को किया गिरफतार।जबकि थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामप्रकाश पांडेय ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ मारपीट एवम छेड़छाड़ के मामले के एक शातिर वारंटी अंकित पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम शिमलाना को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम नीरज कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 5 ऐसे अभियुक्तों कमल सैनी पुत्र संदीप सैनी निवासी ग्राम मुबारिक पुर, विशाल सैनी पुत्र ओमकार निवासी फतेहपुर ढोल्ला दानिश पुत्र कय्यूम निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान,अंशुल सैनी पुत्र टीकम सिंह निवासी गांव ननंदपुर थाना रामपुर मनिहारान एवम सन्नी सेनी पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम मुबारिकपुर को चेकिंग के दौरान गुडछप्पर रोड स्थित बाईपास के पास से गिरफ्तार किया,जिन्होंने दुपहिया वाहनों पर सवार हो जान से मार डालने की नियत से शौभित यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी जावेद पर गोलियां चलाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया था।पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक पिस्टल,दो देशी तमंचे व पांच कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।इसके अतिरिक्त *थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर* की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठगों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए ठगी का शिकार हुए मोहित अग्रवाल निवासी कस्बा देवबंद की पत्नी का खोया 22,435 रूपए उसके बैक खाते में कराए वापस।अपने बैंक खाते में अपना खोया पैसा पाकर मोहित अग्रवाल ने थाना देवबंद पुलिस का जाताया आभार।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुनील नागर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सचिन पुत्र हरपाल निवासी ग्राम रामूपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम निरीक्षक राधेश्याम ने मय हमराही फोर्स के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गौकशी के मुकदमे में फरार चल रहे नदीम पुत्र इमरान निवासी ग्राम धलापडा,हाल निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को चेकिंग के दौरान शहरीपुल से किया गिरफतार,तो वहीं इंस्पेक्टर संजीव कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम महिला उपनिरीक्षक रूचि रानी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले मोनू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव मौहम्मदपुर बहलोलपुर को चेकिंग के दौरान किया गिरफतार।और यही नहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश फाजिल पुत्र बुल्ला निवासी ग्राम चरोंह को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़