अवैध तमंचा, कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
घोरावल। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। कोतवाली
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल ने बताया कि एक व्यक्ति को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी पुलिस ने कार्यवाही की। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सिरसाई नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति तमंचा और कारतूस के साथ किसी घटना की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। मौके से कस्बा चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने मय फोर्स राहुल तिवारी पुत्र स्व विमलेश तिवारी को घर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा कारतूस 315 बोर मिला। कोतवालो लाकर मुकदमा दर्ज करते हुए आम्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।