छत्तीसगढ संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले दो निर्माण कार्यों की भी घोषणा

छत्तीसगढ संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले दो निर्माण कार्यों की भी घोषणा की लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से बारह आश्रम एनीकेट निर्माण कार्य और परलकोट जलाशय की बायीं तरफ पर मुख्य नहर निर्माण कार्य हेतु 15 करोड़ की राशि स्वीकृत कार्य शामिल हैं।परलकोट जलाशय/खैरकट्टा डैम भूमिपूजन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का लगभग 37 से 40 प्रतिशत मछली का उत्पादन इसी क्षेत्र में होता है।इसी कारण इस साल 21 नवंबर को कांकेर जिले को देश का बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है केबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में एकीकृत खेती के अलावा बत्तख पालन, मछली पालन, दुग्ध उत्पादन,बकरा पालन, मुर्गा पालन आदि के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाता है।इन व्यवस्थाओं को बढ़ावा देने पूरे प्रदेश में 500 दुग्ध उत्पादन केन्द्र और 500 फिश हेचरी के लिए सहकारी कोआपरेटिव समिति इसी वर्ष गठित की जानी है । ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला कांकेर (छ.ग)

Leave a Comment