अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा दिल्ली राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पडियार ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्री सोहनलाल जी गौरी बुसी शारिरिक शिक्षक को A.B.K.S.M. के राजस्थान प्रदेश के खेलकूद पद मनोनीत किया है। नियुक्त किया है। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पडियार ने कहा कि क्षत्रिय सरगरा महासभा की ओर से समाज को संगठित व सशक्त करने के उदेश्य व सामाजिक कार्यो तथा समाज के विकास में रूचि देखते हुए इनकी नियुक्ति कि गई है। नव नियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति से समाज के सामूहिक विकास में सहायक होगी। इस दौरान सरगरा समाज के लोगो ने राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष महेन्द्र घवल वाडेली सिरोही ,राष्टीय सरगरा महा सभा के उपाध्यक्ष भोमा राम जी ,जयंती भाई , देवेंद्र जी मनोज जी मुंबई,उद्घोषक मुरलीधर सागर, मफा राम जी समाज सेवी, मोहित मीडिया, मोहन जी आनंद,मदनलाल परमार पादरली अध्यक्ष , बंशीलाल परमार पूर्व अध्यक्ष , ढलाराम सेदरिया सरंक्षक , रामलाल परमार विंगरला , दौलतराम देवड़ा नीपल , श्रवण मारू बुसी , सुखदेव हीरावत खारड़ा , मुकेश चौहान रानी , भंवरलाल चौहान घाणेराव , घीसुलाल सोलंकी खरोकड़ा , मदनलाल मारू खोड़ , राजूराम खोड़ , ज्ञानदीप खोड़ , सुरेश देवड़ा नीपल आदि नव नियुक्त सदस्यो का माला-साफा पहनाकर बहुमान किया। तथा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया राजस्थान प्रदेश युवा मिडिया प्रभारी भरत गेहलोत कोसेलाव

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment