✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश के युवक की स्लीमनाबाद में जघन्य हत्या के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद से ही पुलिस को दे रहा था चकमा, स्लीमनाबाद पुलिस के हाथ आया आरोपी,
कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने बीते दिनों प्रकाश में आए जघन्य हत्या कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। हत्याकांड के अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वारदात के बाद से ही पकड़ा गया फरार आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था।
यह थी घटना
पुलिस के मुताबिक थाना स्लीमनाबाद मे 01 नवंबर 24 को सूचनाकर्ता बेड़ीलाल जमादार पिता चेतराम जमादार उम्र 50 वर्ष नि घुघरी मोड स्लीमनाबाद कटनी ( ग्राम कोटवार ) ने रिपोर्ट लेख कराई कि ग्राम के कालू यादव द्वारा बताया गया कि घुघरी रोड की तलैया के पास चौधरी समाज की मरघटाई है वहां पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में खून से लतपथ पड़ा है, एवं पत्थर में खून लगा है। आस पास भी खून पड़ा हुआ है। मृतक उसकी बांडी के पास पड़ा है। पुलिस के द्वारा जाकर देखा तो एक व्यक्ति चौधरी समाज की मरघटाई में चित अवस्था में मृत पड़ा था। करीब 30 से 35 वर्ष के मृतक का चेहरा पूरा लतपथ है। मृतक के सर, चेहरे, पेट व शरीर में चोटे थी। चोटो के निशान के अलावा सर व शरीर के बाल आधे जले हुये थे व चेहरा, गर्दन व कमर के पास भी जलने के निशान थे। पेट और कमर आग से झुलसा हुआ था। मृतक के पास पत्थर पड़ा था जिसमें खून लगा था व आस पास भी जमीन में खून पड़ा हुआ था। शरीर में चोट व खरोच के निशान भी दिख रहे थे। उक्त मामले में पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस धारा 103(1) बीएनएस का कायम था।
इस तरह पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा पूर्व मे आरोपी दीपक यादव पिता साहिब लाल यादव उम्र 27 साल नि. ग्राम इटेली थाना गौराबाद शाहपुर जिला जौनपुर उ.प्र., एक 17 साल 10 माह के नाबालिग आरोपी, अभिषेक यादव पिता तुफानी यादव उम्र 25 साल नि. घुघरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी, आनंद यादव पिता रामजीत यादव उम्र 24 साल नि. बसावकपुर पोस्ट देवापार थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर उ. प्र. को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।
दे रहा था चकमा
प्रकरण मे आरोपी सतेन्द्र यादव पिता हरिराम यादव उम्र 24 साल निवासी सोसापटटी थाना गौराबासा जिला जौनपुर उ.प्र. फरार था। जिसे 24 नवंबर 24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया और उसे जिला जेल कटनी भेज दिया गया है।
इनकी रही अहम भूमिका
हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना स्लीमनाबाद से निरीक्षक अखलेश दाहिया, सउनि जुबेर अली, प्र.आर. अंजनी मिश्रा, आर. अंचल सिंह, दुर्गेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।