पीलीभीत पूरनपुर विधायक ने किया 18 प्लस टीकाकरण का शुभारम्भ
पीलीभीत पूरनपुर सीएचसी पहुंचे विधायक बाबूराम, जनता को किया जागरूक पूरनपुर। पूरे जिले के साथ पूरनपुर में भी आज कोविड-19 का 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है।

भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग टीका अवश्य लगाएं ताकि कोविड-19 से लड़ने में मदद मिल सके।
आज सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। विधायक बाबूराम पासवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम सिंह के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने लोगों से कहा कि टीकाकरण कराना बहुत आवश्यक है इसलिए सभी लोग पंजीकरण कराकर टीका अवश्य लगवाएं। अगर किसी को कोई दिक्कत आ रही है तो वह एमओआईसी अथवा खुद उनसे
संपर्क कर सकते हैं। उनके साथ रितुराज पासवान व सीएससी के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम व अन्य लोग रहे।
फूल चन्द राठौर जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज पीलीभीत