खबर सहारनपुर से
अटल बिहारी बाजपेयी की याद में मिनी किर्केट टूर्नामेंट का गाड़ो चोक में फाइनल मैच का समापन
पार्षद मनसूर बदर व पूर्व सभासद अखलाक साबरी व पुर्व नगर अध्यक्ष बसपा सुल्तान काकू ने विजेता उप विजेता टीम को इनाम वितरित किया
सहारनपुर सलमान क्लब द्वारा गाड़ो के चौक में मिनी किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन कर खेलकूद को बढ़ावा दिया और बहुत कामयाब टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें सुफियान क्लब व सराय मरदान अली के बीच फाइनल मैच का आयोजन हुआ जिसमें सुफियान क्लब ने फाइनल मैच जीता नगर के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद मनसूर बदर जो खेल के प्रति निरन्तर जागरूक कार्यक्रम में भागेदारी कर युवाओं को जागरूक करते है समाज के लिए जीवन समर्पित रखते है उन्होंने सुल्तान काकू अखलाक साबरी के साथ पुरस्कार वितरण विजेता उप विजेता टीम को किया पुरस्कार वितरण समारोह में हजारों खेल प्रेमी एकत्र रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़