ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार भाई बहन घायल

ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार भाई बहन घायल

ओवरलोड वाहनों के कारण तल्हेडी बुजुर्ग कस्बा बना दुर्घटनाओं का हब, शासन व प्रशासन मौन

क्षेत्रवासियों ने स्कूल संचालन व छुट्टी के समय कस्बे में ओवरलोड वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग की

ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली के कारण पत्रकार के परिवार पर टूटा कहर, पूरे परिवार ने अस्पताल में बिताई रात

तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे से पनियाली मार्ग पर ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक व छः वर्षीय छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई, मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायल बच्चों को देवबंद अस्पताल पहुंचाया।
मंगलवार को तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे के शिक्षण संस्थान राष्ट्र देव इंटरनेशनल एकेडमी की छुट्टी के उपरांत उत्कर्ष पुत्र पत्रकार विनोद शर्मा निवासी तल्हेडी बुजुर्ग अपने भाई मयंक और छः वर्षीय परी को बाइक द्वारा स्कूल से लेने आया था। स्कूल की छुट्टी के उपरांत वह उन दोनों बच्चों को बाइक द्वारा लेकर चला तो सामने से देवबंद शुगर मिल में जा रहा ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रेक्टर ट्राली आ गया जिसे देखकर बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो गया और बाइक ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। जिसके कारण उत्कर्ष का बाया पैर ट्राली के नीचे दबकर चूर चूर हो गया और छह वर्षीय छात्रा परी के पैर की हड्डी टूट गई गनीमत रही कि छात्र मयंक बाल बाल बच गया। हादसे को देखकर वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने घटना की जानकारी घायल बच्चों के परिजनों को दी जबकि ट्रेक्टर चालक मौका देखकर भागने में कामयाब हो गया।घटना की सूचना मिलते ही तल्हेडी पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने आनन फानन में दोनों बच्चों को देवबंद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके पश्चात चिकित्सक नौशाद द्वारा उत्कर्ष और छात्रा परी के पैर का तत्काल आपरेशन किया गया। डाक्टरों द्वारा दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। आपको बता दें कि तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में स्कूल की छुट्टी के समय काफी संख्या में ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्राली गुजरती हैं। जिनके कारण हर रोज कोई ना कोई घटना घटित हो जाती है। लेकिन प्रशासन द्वारा उन पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा, जिसके कारण यह घटना घटित हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि स्कूल संचालन और छुट्टी के समय इन ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्रालियों और मिट्टी के खनन में संचालित ट्रैक्टर ट्रालियों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगना चाहिए, अन्यथा इनके विरुद्ध धरना प्रदर्शन का रास्ता इख्तियार किया जाएगा । पुलिस का कहना है किपरिजनों की और से तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment