
रिपोर्टर पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा
सैलाना के भीलो के खेड़ी गांव मे बुधवार की रात पंचायत भवन और पीपली क्षेत्र के नाबालिकों के बिच झगड़ा हो गया था l समझौता करने के लिये दोनों पक्षो के लोग गुरुवार रात 9:30 बजे पंचायत भवन के क्षेत्र मे इखट्टा हुए थे l बात चित के दौरान किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया l दोनों पक्षो के लोग पत्थर और लाठियों एक दूसरे पर चलाने लगे l
इसी दौरान बिच बचाव करने साथ आई युवती ज्योति (22) पिता प्रकाश पारगी के सर मे चोट आगई चोट को देखते ही पंचायत भवन क्षेत्र के लोग भड़क गए l पीपली चौक क्षेत्र ले लोग भाग निकले भाग ते समय उनकी 2 बाइक वही छूट गयी इनमे क्षेत्र के लोगो ने आग के लगा दी l
यह खबर मिलते ही एसडीओपी नीलम बघेल, सैलाना थाना टीआई पृथ्वी सिंह खल्लाटे, औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई वीडी जोशी,एसआई हितेंद्रसिंह परिहार पहुंचे ओर इस्तिथि को नियंत्रण किया।
दोनों पक्ष के लोग नशे में थे, भीलों की खेड़ी में एक ही समाज के नाबालिगों में बुधवार को झगड़ा होगया था। समझौते के लिए गुरुवार की रात 9:30 बजे दोनों पक्ष इकट्ठे हुए। दोनों पक्षो के लोग नशे में थे। बातचीत के दौरान किसी बात फिर विवाद हो गया। एक युवती को चोट आई है। 2 बाइक में आग लगा दी। पता कर रहे हैं कि बाइक दूसरे पक्ष की है या किसी और की। गांव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है पुलिस के अनुसार मौके पर फिलहाल शांति है।
पुलिस दोनों पक्षों के हंगामा करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर वैधानिकभीलों की खेड़ी क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद की सूचना पर रतलाम से भी पुलिस अधिकारी और फोर्स मौके पर भेजा गया था। फिलहाल शांति है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
पृथ्वी सिंह खल्लाटे, टीआई, सैलाना