खाद ना मिलने से परेशान किसान
बांदा | नरैनी तहसील के ग्राम कालिंजर में खाद के लिए लोग सुबह 5 बजे से लाइन में लगे हुए है,लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी या फिर सोसाइटी प्रमुख नहीं आए है, यहां लगभग 600 लोगों के भीड़ है।
आपको बता दें पूरा मामला कालिंजर क्षेत्र का है जहां खाद के लिए हर दिन लाइन लगती है लेकिन किसानों को खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। किसानों का कहना है कि अगर समय से खाद नहीं मिली तो गेहूं के बुवाई का समय निकलता जा रहा है।
उधर दूसरी तरफ ये भी सुनने में आ रहा है,की आज से डी ए पी खाद का वितरण बंद हो जाएगा। खाद भंडारण के बात करें तो यहां केवल 500 बोरी खाद ही रखी है। किसान सुबह तड़के से लाइन में लगकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं।