वीर शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के परिजनों को 10 लख रुपए का भेंट चौथी बार नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन ने दी।
झारखण्ड की वीर भूमि के लाल, बोकारो के चंदनकियारी से अग्निवीर अर्जुन महतो जी ने कुछ दिन पहले देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
आज अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण के बाद वीरगति प्राप्त अग्निवीर अर्जुन महतो जी के आश्रित, भाई बलराम महतो को सरकारी नौकरी और अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की। इस दुःख की घड़ी में राज्य सरकार दिवंगत अग्निवीर अर्जुन महतो जी के पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
केंद्र सरकार से मैं पुनः विनम्र निवेदन करता हूं कि सभी अग्निवीरों को पूर्ण सैनिक का दर्जा दिया जाए। वीरगति प्राप्त करने वाले जांबाज जवानों में भेदभाव समाप्त हो।
शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो अमर रहें।
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!