
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी में तीन साल में हुई चोरी और लूट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तैनातगी उन क्षेत्रों में की गई है। वायरलेस सेट के साथ पुलिसकर्मी यहां निगरानी करेंगे। इसके अलावा वरुणा जोन के सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों पर पुलिसकर्मी रात में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करेंगे।कमिश्नरेट के वरुणा जोन के नौ थाना क्षेत्र में तीन साल की चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं के आधार पर 81 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन 81 हॉटस्पॉट पर रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक वायरलेस सेट से लैस दो-दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बुधवार रात से लगाई जा रही है। इन 162 पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की मॉनीटरिंग के लिए एसीपी से डीसीपी स्तर के राजपत्रित अधिकारियों की रोजाना ड्यूटी लगाई जा रही है।ठंड के दिनों में चोरी, लूटपाट और डकैती की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जीआईएस तकनीक की मदद से रोहनिया, मंडुवाडीह, लोहता, कैंट, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, सारनाथ, चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्र में गत तीन वर्ष में चोरी, लूट और डकैती वाले स्थान को चिह्नित किया गया। उन स्थानों का एक डिजिटल मैप बनाकर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा रात्रिकालीन गश्त पार्टी पहले की तरह अपनी ड्यूटी करेंगी। रोजाना रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक वरुणा जोन के शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स पर बैरियर लगाकर चेकिंग की व्यवस्था शुरू कराई गई है। इसके अलावा वरुणा जोन के सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों पर पुलिसकर्मी रात में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करेंगे।
रात 2 से 4 बजे के बीच सर्वाधिक चोरी : पुलिस के अनुसार सबसे ज्यादा चोरी रात दो बजे से चार बजे के बीच होती है। इसलिए हाईवे व रिंग रोड के किनारे के रोहनिया, लोहता, कैंट, शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर और सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।सिविल ड्रेस में टू व्हीलर और ऑटो में घूमेगी पुलिस
वरुणा जोन की पुलिस सादे कपड़ों में टू व्हीलर वाहन और ऑटो में भी घूमेगी। इस टीम का पूरा फोकस देर रात बगैर नंबर के वाहन और दूसरे जनपद व प्रदेशों के वाहनों पर रहेगा।
बोले अधिकारी
इस कवायद का उद्देश्य ठंड के दिनों में चोरी, लूट और डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है। ड्यूटी में पुलिसकर्मी लापरवाही न करें, इसके लिए रोजाना एक राजपत्रित अधिकारी चेकिंग पर निकलेंगे। वह सभी चिह्नित 81 पॉइंट्स को चेक करेंगे। – सरवणन टी, एडीसीपी वरुणा जोनटोल टैक्स और चेकिंग से बचने के लिए कार पर लगाया था विधानसभा का फर्जी पास, तीन का चालान
बौलिया इलाके में बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने विधायक लिखा हुआ विधानसभा का फर्जी पास लगाए हुए एक कार को पकड़ा। कार को सीज कर पुलिस ने उसमें सवार तीन लोगों का बृहस्पतिवार को शांतिभंग के आरोप में चालान किया। आरोपियों ने बताया कि टोल टैक्स और पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह विधायक का फर्जी पास कार पर लगाकर घूमते थे। कार चला रहा ड्राइवर पुलिस की पूछताछ में यह नहीं बता सका कि किस विधायक का पास वह कार में लगा कर घूम रहा है। कार चालक की पहचान गाजीपुर के खाजेपुर बहरियाबाद के हिमांशु रंजन के रूप में हुई। वहीं, कार सवार दो अन्य लोगों की पहचान गाजीपुर के खाजेपुर बहरियाबाद के अंकित यादव और चंदौली के सैय्यदराजा थाने के बिदहा निवासी अभिजीत कुमार के रूप में हुईपुलिस कैप ही बनी संदेह का कारण
एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि विधायक पास लगे हुए वाहन में आगे के शीशे से सटा कर रखी गई पुलिस कैप ही संदेह का कारण बनी। इसी के चलते कार को रुकवा कर उसे चेक कराया गया तो आरोपियों की करतूत सामने आई।
एसीपी कैंट को देख बाइक छोड़ कर भागे दो युवक : एसीपी कैंट विदुष सक्सेना बृहस्पतिवार की भोर चार बजे ड्यूटी पॉइंट्स चेक करते हुए गिलट बाजार पहुंचे। वहां बाइक सवार दो युवक एक बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। एसीपी कैंट को देख बाइक छोड़ कर भागे दो युवक : एसीपी कैंट विदुष सक्सेना बृहस्पतिवार की भोर चार बजे ड्यूटी पॉइंट्स चेक करते हुए गिलट बाजार पहुंचे। वहां बाइक सवार दो युवक एक बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। एसीपी कैंट को देखते ही दोनों अपनी बाइक छोड़ कर एक गली से होते हुए भाग गए। कैंट थाने की पुलिस बाइक सीज कर दी।