खबर सहारनपुर के नगर निगम से जुड़ी हुई
नगरायुक्त ने 15 वित्त से विकसित पार्क का किया औचक निरीक्षण-बच्चों के लिए अलग चिल्ड्रन पार्क बनाने पर भी दिया जोर – उन्होंने पार्क में लगायी गयी सोलर लाईट – वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और बनाए गए पाथ वे आदि की जानकारी ली…
नगरायुक्त संजय चौहान ने आज दोपहर आईटीसी रोड स्थित साहिब जी नगर मेें 15वें वित्त से विकसित किये गए पार्क का औचक निरीक्षण किया- नगर निगम निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता विपुल कुमार आदि अधिकारियों के साथ साहिब जी नगर पहुंचे और निर्माण विभाग द्वारा विकसित किये गए पार्क का निरीक्षण किया- नगर आयुक्त ने पार्क में लगायी गयी सोलर लाईट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और बनाए गए पाथ वे आदि की जानकारी ली- नगरायुक्त ने वाटर हार्वेस्टिग के सम्बंध में कहा कि अधिक गहरा बोरिंग न करें उस स्थिति में भूमि का पेयजल दूषित हो सकता है- नगरायुक्त ने अधिकारियों को पार्को का विकास किसी एक विभाग के बजाए व्यापक योजना बनाकर किये जाने पर जोर दिया-उन्होने कहा कि पार्क की दीवारे केवल सुरक्षा की दृष्टि से रहती है, पेड़-पौधों एवं हरियाली के बिना पार्क की कल्पना नहीं की जा सकती-इसके अलावा उन्होंने ओपन जिम के लिए भी एक अलग स्थान का चयन कर ओपन जिम लगाने के निर्देश दिए- उन्होंने कहा कि ओपन जिम की मशीने विभिन्न पार्कों में अलग-अलग न लगाये जाएं, एक ही स्थान पर सब मशीनें स्थापित की जाएं
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़